Entertainment Lifestyle Social Media

पोर्न साइट्स बैन करने पर फूटा सोनम कपूर का गुस्सा

no-porn_cover
Written by Aryan Gupta

Sonam-Kapoor-Photoshoot




जब से मोदी सरकार ने देश में 857 पोर्न साइट्स को बैन कर दिया है, तब से मानो जैसे कोई पहाड़ ही टूट पड़ा हो सोशल मीडिया हो या राजनीतिक गलियारे सभी न अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिए है और जब बात हो बॉलीवुड की तो वो भी इससे अछूते नही है | बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने तो ट्वीट करके यहाँ तक कह डाला “कि उन इडियट्स को बैन कर देना चाहिए जो यह सोचते हैं कि प्रतिबंध लगाने से भारतीयों की मानसिकता में बदलाव आएगा.”

sonam_tweet

फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने पोर्न वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने पर विरोध जाहिर किया और कहा कि ‘सरकार का निजी आजादी को किसी तरह से नुकसान पहुंचाना देश की सामाजिक प्रगति को पीछे की ओर ले जाना है.

ram-gopal-verma-tweet

About the author

Aryan Gupta

Leave a Comment